23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगरा में प्रतिभा सम्मान समारोह आज

स्व राजेश्वरी प्रसाद सिंह की स्मृति में होगा आयोजन

गिद्धौर. प्रखंड के गंगरा में बाबा कोकिलचंद विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को संस्कार भारती पब्लिक स्कूल परिसर में स्व राजेश्वरी प्रसाद सिंह की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा. उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य के बोकारो के न्यायाधीश मनोरंजन कुमार करेंगे, जबकि कार्यक्रम का समन्वय सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार पांडेय के द्वारा किया जाएगा. प्रायोजित कार्यक्रम सत्यवती महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उत्तम कुमार सिंह के दिशा निर्देश में किया जाएगा. इस दौरान प्रखंड के सभी हाई स्कूल एवं प्लस टू विद्यालयों के वैसे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने गत वर्ष की मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया है, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया जा रहा है. बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के संयोजक चुनचुन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक खेमचंद अरोड़ा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं एसडीएम सह बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष को कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है. मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ भवेश चंद्र पांडेय, जिले के सुप्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ एसएन झा, डॉ सूर्यनंदन सिंह, डॉ सुमन कुमार, डॉ लखनलाल पांडेय सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं शिक्षाविदों की कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel