जमुई. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल के द्वारा डीईओ दयाशंकर को एक ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया गया. जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह डीईओ को विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ शीघ्र देने, दक्षता परीक्षा-1 व 2 उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक के रूप में पदस्थापित हजारों शिक्षकों को अब तक पूर्व सेवाओं के आधार पर वेतन संरक्षण का लाभ देने, प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्णता की तिथि से वेतनमान व अन्य लाभ देने, बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के तहत योग्य शिक्षकों को शीघ्र प्रोन्नति प्रदान करने सहित अन्य समस्या से अवगत कराया गया है. इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष जितेश सिंह, राजीव वर्णवाल, मुरारी शर्मा, पंकज प्रकाश बच्चन, उत्तम सिंह, लक्ष्मी यादव, अभय सिन्हा, नंदकिशोर यादव, मृत्युंजय सिन्हा, रंजीत वर्णवाल सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है