23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर व इनोवा की टक्कर में किशोरी की मौत, तीन घायल

एक की हालत नाजुक, पटना में इलाजरत, धनबाद से बकरीद मनाने सेवे गांव लौट रहा था परिवार

अलीगंज. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर शनिवार अहले सुबह बकरीद मनाने सेवे गांव आ रहा एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रैक्टर और इनोवा की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल है, जिसमें दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक किशोरी की पहचान कोडरमा निवासी राजा उद्दीन खान की पुत्री नेहा खातून (17) के रूप में हुई है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा-सिकंदरा मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. धनबाद से एजाजुल हक का परिवार इनोवा कार से बकरीद मनाने अपने गांव सेवे लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से इनोवा की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर का बीच का हिस्सा भी टूट गया. हादसे में इनोवा सवार मो एजाजुल हक (60), उनके पुत्र मो शिजान यूसुफ उर्फ सैयद कैफ (22), मो कामरान यूसुफ (25), और नेहा खातून (17) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सिकंदरा पीएचसी लाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर किया गया. इलाज के दौरान पटना ले जाने के क्रम में नेहा खातून ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं शिजान यूसुफ का इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. हादसे में इनोवा सवार तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सेवे गांव निवासी एजाजुल हक अपने बच्चों के साथ इनोवा कार से धनबाद से लौट रहे थे. घर पहुंचने से लगभग 12 किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया. तेज गति और ट्रैक्टर पर ईंटों की ओवरलोडिंग हादसे का प्रमुख वजह मानी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही सेवे गांव में बकरीद की खुशियां मातम में बदल गयी है. मृतक किशोरी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel