25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल नदी में स्नान करने के दौरान डूबा किशोर, हालत गंभीर

मलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेश्वर मंदिर स्थित किऊल नदी में सोमवार को पूजा-अर्चना के बाद स्नान करने गया किशोर डूब गया.

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेश्वर मंदिर स्थित किऊल नदी में सोमवार को पूजा-अर्चना के बाद स्नान करने गया किशोर डूब गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को नदी से बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. डूबने वाला किशोर मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पांडेय टोला निवासी कैलाश तिवारी (14 वर्ष), पिता राधेश्याम तिवारी है. जानकारी के अनुसार, वह अपने कुछ साथियों के साथ पतनेश्वर मंदिर में पूजा करने आया था. पूजा के बाद स्नान करने के लिए किऊल नदी में उतरा, लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बच्चे को समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल वह सुरक्षित है, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से नदी में स्नान के लिए बांस की बेरिकेडिंग की गयी है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बेरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel