जमुई. दिव्यांगजनों की सेवा के लिए समर्पित संस्था सक्षम का 17वां स्थापना दिवस शुक्रवार को शहर के एक निजी सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में संस्था से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. सक्षम दक्षिण बिहार प्रांत के सचिव अतीश सिंह ने कहा कि संस्था की स्थापना 17 वर्ष पूर्व दिव्यांगों की सेवा के उद्देश्य से हुई थी. उन्होंने बताया कि दक्षिण बिहार प्रांत में चार नये दिव्यांग सेवा केंद्र खुलेगा. इसमें एक केंद्र जमुई जिले में भी स्थापित किया जायेगा. समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख बलवंत सिंह ने महामुनि अष्टावक्र जी के जीवन प्रसंगों को साझा करते हुए बताया कि कैसे शारीरिक असमर्थता के बावजूद भी वे महान विद्वान बने. उन्होंने दिव्यांगजनों को आत्मबल और ज्ञान के माध्यम से समाज में अपना विशेष स्थान बनाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में चरैवेति प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख धनंजय कांत राय, जिला अध्यक्ष अभिषेक राज, जिला सचिव अरुणेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, जिला सह सचिव अनंत कुमार पांडे, जिला महिला प्रमुख विमला देवी समेत मंजीत सिंह, अमन कुमार, कुमार राजेश, चंदन राय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है