27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोस्वामी तुलसीदास ने रामकथा को घर-घर तक पहुंचाया- प्राचार्य

मां ललिता प्ले स्कूल, चकाई में गुरुवार को भक्त शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की 471वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी.

चकाई . मां ललिता प्ले स्कूल, चकाई में गुरुवार को भक्त शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की 471वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत तुलसीदास जी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी न केवल हिन्दी साहित्य के महान कवि थे, बल्कि उन्होंने समाज को प्रेम, दया और मानवीय मूल्यों का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस जैसे कालजयी महाकाव्य की रचना कर तुलसीदास जी ने श्रीराम और सीता जी की गाथा को घर-घर पहुंचाया. उन्होंने मानवता का ऐसा दीप जलाया जो युगों-युगों तक समाज को आलोकित करता रहेगा. इस अवसर पर उप प्राचार्या सीमा कुमारी ने कहा कि तुलसीदास जी का जीवन और साहित्य आज के समय में भी प्रासंगिक है. उनके विचारों को आत्मसात करके हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं. शिक्षिकाओं मंजूषा मुर्मू, अंकिता कुमारी और सृष्टि कुमारी ने भी अपने-अपने विचार रखे और तुलसीदास जी की शिक्षाओं को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस का नियमित पाठ मानवीय संवेदनाओं को जाग्रत करता है. कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और बच्चों ने गोस्वामी तुलसीदास जी के आदर्शों का पालन करने और मानव कल्याण के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel