28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में आयी तेजी, अब तक 12.37 लाख गणना पत्र प्राप्त

जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान मिशन मोड में जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने के नेतृत्व में इसे लेकर जोर-शोर से कार्य किया जा रहा है.

जमुई 0. जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान मिशन मोड में जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने के नेतृत्व में इसे लेकर जोर-शोर से कार्य किया जा रहा है. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि अब तक 12,37,782 गणना पत्र प्राप्त कर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं, जबकि 22,773 गणना पत्र प्राप्त किया जाना अभी शेष है. उन्होंने बताया कि 26713 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 35868 निर्वाचकों का स्थानांतरण हो गया है. इसके अलावा 9778 मतदाताओं के नाम दोहरी प्रविष्टि के रूप में सूचीबद्ध है. 7176 मतदाता ऐसे हैं जिनकी तलाश अभी की जा रही है. जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 13,40,090 हैं, इसमें 79,535 प्रविष्टियां विभिन्न कारणों से बाधित हो गयी है. ईआरओ, एएआरओ, बीएलओ और सुपरवाइजर लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और शेष बचे गणना पत्रों को प्राप्त कर वेबसाइट पर अपलोड करने के कार्य में जुटे हुए हैं. साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व वॉलेंटियर्स का भी सहयोग लिया जा रहा है. गणना पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित है. इसके बाद एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. जिला प्रशासन ने नामित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं की पहचान कर गणना पत्र प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभायें. लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel