चकाई .तीन वर्षों से चकाई मुख्य चौक पर जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिल गयी. प्रखंड प्रशासन ने अभियान चलाकर सड़क पर जमा पानी की निकासी करायी. जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम सीओ राजकिशोर प्रसाद, थानाध्यक्ष राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मुख्य चौक पहुंचे. इस दौरान एनएच-333 पर दोनों ओर नाले पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों से तोड़ दिया गया. इससे सड़क पर जमा पानी का बहाव शुरू हुआ. इसके बाद रविवार को प्रशासनिक टीम ने सड़क किनारे लगे अवरोधों को ग्रेंडर कटर से काटकर साफ किया और जल निकासी का वैकल्पिक मार्ग बना दिया. इसके बाद मुख्य चौक पर जमा पानी पूरी तरह निकल गया.
स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
पानी निकल जाने के बाद स्थानीय लोगों और कांवरिया यात्रियों को बड़ी राहत मिली. इस रूट से गुजरने वाले यात्रियों को लंबे समय से जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता था.स्थायी समाधान के लिए हटेगा अतिक्रमण
सीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि यह व्यवस्था अस्थायी है. स्थायी समाधान के लिए मुख्य चौक पर किए गए अतिक्रमण को हटाना जरूरी है. इसके लिए सभी होटल और दुकानदारों को नोटिस भेज दिया गया है और 13 अगस्त को अंचल कार्यालय में अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है