जमुई. बीते तीन से रुक-रुक हो रही बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया. इस कारण इलाज के लिये सदर अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसा नहीं कि इस बात की जानकारी सदर अस्पताल के वरीय पदाधिकारी को नहीं है. इसके बावजूद कोई पहल नहीं की जा रही है. नतीजतन बुखार सहित अन्य गंभीर मरीज जो यहां इलाज कराने पहुंच रहे हैं उसे भी इस गंदे पानी में घुसकर ही जाना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल के बाहर बने नाला को उंचा बना देने के कारण अक्सर बारिश के मौसम में पानी जमा हो जाता है. इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई है. वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है