सोनो. प्रदेश के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोनो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में एक बार पुनः कई योजनाओं की सौगात दी है. सोमवार को उन्होंने 30 करोड़ की लागत से बनने वाली 12 नयी सड़कों और दो पंचायत सरकार भवन समेत कुल 14 योजनाओं के निर्माण का कार्यारंभ किया. सोनराडीह से बलथर, सोनो-चकाई पीडब्ल्यूडी रोड पर सोनो कालोनी से जुगड़ी तक सड़क, सोनो-चकाई पीडब्ल्यूडी रोड से महुगांय होते हुए बोझायत तक, दहियारी से कोरियासार तक सड़क, पहाड़ से खांजर तक सड़क, सरधोडीह से ढोढरी तक सड़क, डुब्बा से तिवारीटांड़ तक सड़क, सरधोडीह से गोरबामटिहाना तक सड़क, कोड़ाडीह से छप्परडीह तक सड़क, सरधोडीह से जमुई-चकाई पीडब्ल्यूडी रोड तक, लोहा और लखनकियारी होते हुए सड़क, भीठरा से कुरकुट्टा तक सड़क, सलैया आदिवासी टोला से रक्तरोहनियां असनालेवार तक सड़क बनने है, जबकि दहियारी व पैरा मटिहाना में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. इन योजनाओं के निर्माण पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन योजनाओं का कार्यारंभ करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में अच्छी सड़कों का काफी योगदान होता है. इसलिए क्षेत्र का दूर से दूर इलाका तक पक्की सड़क के पहुंच का प्रयास लगभग अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा विकास को लेकर जो सपना देखा था, वह अब तेजी से पूरा हो रहा है. चकाई और सोनो में हर महीने सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारंभ हो रहा है. पहले भी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है. सड़क निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया. लोगों ने खासकर दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यातायात सुगम बनाने के उनके प्रयास की सराहना की और आभार जताया. इस दौरान कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं से भी रूबरू होते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है