खैरा. प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा गांव में आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि पर अखंड रामधुन का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि रायपुरा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में 24 घंटे तक इस अखंड रामधुन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने वैदिक मित्रों से सभी वेदियों की पूजा अर्चना किया तथा अग्नि हवन कर यज्ञ का प्रारंभ किया. आज मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ अखंड रामधुन का समापन किया जाएगा. पंडित शत्रुघ्न झा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गांव के लोग मिलकर नियमित रूप से इस रामधुन का आयोजन करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यज्ञ करने से धर्म की जय होती है, धर्म का नाश होता है तथा प्राणियों में सद्भावना आती है एवं समाज तथा विश्व का कल्याण होता है. मौके पर दर्जनों कीर्तन मंडलियों ने अखंड रामधुन में हिस्सा लिया. रामधुन को सफल बनाने में यजमान पंकज राय, चंद्रशेखर चौधरी, अरविंद चौधरी, प्रमोद चौधरी, राजकुमार चौधरी, उपेंद्र चौधरी, सुमित कुमार, शिवम चौधरी, मनोज शर्मा, विकास रावत, भरत यादव सहित अन्य महिला-पुरुषों ने इसमें हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है