लक्ष्मीपुर. रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार को हिन्दू स्वाभिमान दल लक्ष्मीपुर व मटिया की ओर से विशाल भगवा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा दोपहर बारह बजे से दिन लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर से शुरू होकर लक्ष्मीपुर चौक, केनुहट होते हुए मटिया बाजार होते हुए पाड़ो चौक तक गयी. यात्रा में शामिल लोग लगातार जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. पाड़ो चौक पर विपिन वर्णवाल तथा कन्हैया सिंह ने शरबत व पानी की व्यवस्था की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है