जमुई. सोमवार को बिहार एसोसिएशन पर्सन विद डिसेबिलिटी (बीएपीडी टीम) की जिला स्तरीय टीम ने अधिकारियों से मुलाकात कर दिव्यांगजनों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की. संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को विस्तार से रखते हुए त्रैमासिक बैठक आयोजित करने के लिए एक लिखित अनुरोध पत्र एसडीओ को सौंपा. समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को यथासंभव सहयोग करने की बात कही. साथ ही 10 दिनों के अंदर बैठक कराने का आश्वासन भी दिया. मौके पर संघ के डीपीओ अयोध्या प्रसाद राव, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष अरुण विश्वकर्मा, रामनरेश मंडल (दौलतपुर), विनय कुमार सिंह, चुन्नी देवी, भूषण मंडल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है