24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें बीएलओ – बीडीओ

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

खैरा. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने की. इस अवसर पर बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण दायित्व है. सरकार ने जो जिम्मेदारी आप सभी को सौंपी है, उसका शत-प्रतिशत निर्वहन करना आपका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी बीएलओ पूरे समर्पण और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. बीडीओ ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता, नये मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृतकों एवं दोहराव वाले नामों को हटाना जैसे कार्य बेहद जरूरी हैं. सभी बीएलओ को समयबद्ध ढंग से घर-घर जाकर सत्यापन करने और आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक प्रपत्र भरने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel