23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीड़ी मजदूर प्रतिनिधिमंडल ने मजदूरों की समस्याओं से कराया अवगत

प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के महामंत्री परमेश्वर यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को बीड़ी मजदूर नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से मुलाकात की.

झाझा. प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के महामंत्री परमेश्वर यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को बीड़ी मजदूर नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान मजदूरों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी. बीड़ी मजदूर नेता श्री यादव ने बताया कि वर्तमान में बीड़ी मजदूरों को मात्र 100 से 120 रुपये की मजदूरी दी जाती है, जो न्यूनतम मजदूरी से भी काफी कम है. उन्होंने कहा कि बीड़ी मजदूरों को उचित पारिश्रमिक के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मिलनी चाहिए.

झाझा को वार्ता केंद्र के रूप में मान्यता देने की मांग

परमेश्वर यादव ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से आग्रह किया कि झाझा को बीड़ी मजदूरों के वार्ता केंद्र के रूप में मान्यता दी जाए. यहां बीड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष, सचिव और संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मजदूरों की समस्याओं को सुना जाए और उसका समाधान निकाला जाए. इससे बड़ी संख्या में बीड़ी मजदूरों को लाभ मिल सकेगा. बीड़ी मजदूर नेताओं ने कहा कि वर्षों से मजदूरों की हालत नहीं सुधरी है. महंगाई के इस दौर में इतनी कम मजदूरी में परिवार चलाना बेहद कठिन हो गया है. उन्होंने मांग की कि सरकार और प्रशासन की ओर से ठोस पहल हो ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके. प्रतिनिधिमंडल में कई बीड़ी मजदूर नेता उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में मजदूरी बढ़ाने, सामाजिक सुरक्षा, इलाज व पेंशन जैसी सुविधाएं देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel