सोनो. केशोफरका गांव में घर के दरवाजे से बाइक की चोरी हो गयी. इस गांव के निवासी बालमुकुंद मंडल के पुत्र गुड्डू कुमार की हीरो स्प्लेंडर बाइक बीआर 46 एम 8283 बीते 25 जुलाई की शाम रोज की तरह घर के दरवाजे के समीप खड़ी थी. रात गुड्डू की मां देखी कि बाइक जहां खड़ा था वहां से गायब है. घर के लोगों ने अपने स्तर से बाइक की कई दिनों तक काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है