बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव के ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के समीप बीते बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे पटना रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के ट्रस्ट कालोनी निवासी शानू कुमार (21) पिता पुतुल कुमार सिंह के रूप में की ग्यी है. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार कहते हैं कि सूचना पर थाना की गश्ती गाड़ी गई थी किंतु तब तक घायल को अस्पताल भेज दिया गया था. परिजनों द्वारा किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है