झाझा. प्रखंड स्थित उलाय नदी के अंबा घाट के समीप से गुरुवार को पुलिस एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव शहर के छोटी चंदवारी निवासी 55 वर्षीय निरंजन पासवान का है. उसके पुत्र बबलू कुमार ने बताया कि मेरे पिता बुधवार को उलाय नदी गणेशी घाट पर स्नान करने की बात कह कर घर से निकले थे. जब काफी समय तक वापस नहीं लौटे तो हमलोगों खोजबीन कर रहे थे, गुरुवार सुबह जानकारी मिली कि अंबा घाट पर एक व्यक्ति शव है. सूचना पाकर जब हमलोग वहां पहुंचे तो देखे कि मेरे पिता का शव है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज कर छानबीन कर रही है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है