सिकंदरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश डैम से रविवार को अज्ञात महिला का अर्धनग्न अवस्था में उपलाता हुआ शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर सिकंदरा थाने के अवर निरीक्षक नंदन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया. शव तीन चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है. शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को डैम में फेंका गया है. पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान कराने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम एवं फोरेंसिक जांच के लिए भागलपुर भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल शव के शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी है, वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है