25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिया के नीचे से व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरिया-मटिहाना मार्ग पर स्थित एक पुलिया के नीचे से गुरुवार को व्यक्ति का शव बरामद हुआ.

सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरिया-मटिहाना मार्ग पर स्थित एक पुलिया के नीचे से गुरुवार को व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव की पहचान भरतपुर गांव निवासी अखिलेश्वर यादव उर्फ अकल यादव के पुत्र शिवन यादव (46) के रूप में हुई. शव मिलने की खबर तेजी से फैली और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. शव पर चोट के निशान पाये गये हैं. परिवार सदस्य हत्या की आशंका जता रहे हैं. आक्रोशित परिवार सदस्यों और ग्रामीणों ने खपरिया में सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर शव को रखकर एनएच-333 को जाम कर दिया. परिवार के लोग घटना की गंभीरता से जांच कर हत्या में शामिल लोगों की शीघ्र गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही सीओ सुमित कुमार आशीष व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारी द्वय ने लोगों को शांत करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके उपरांत पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गयी. लगभग एक घंटे बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि शिवन यादव बुधवार की रात बाइक से मटिहाना की ओर जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे. गुरुवार सुबह उनकी बाइक पुलिया के समीप बरामद हुई, लेकिन शिवन का कहीं पता नहीं चला. परिवार सदस्य खोजबीन में लगे ही थे कि दोपहर बाद पुलिया के नीचे उनका शव पड़ा मिला. शव मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. अन्य कार्रवाई की जा रही है. परिवार सदस्य से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. धर्मेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, सोनो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel