चकाई. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया घाटी स्थित पटना मोड़ के समीप बीती रात्रि ईंट लदा ट्रक एक की बीच सड़क पर ही ब्रेक फेल हो गया और ट्रक ने भी पीछे से खड़े ट्रक में ठोकर मार दिया. इससे दोनों ट्रक बीच सड़क पर ही खराब हो गया और जाम लग गया. जाम लगने से घंटों तक आवागमन बाधित रहा. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम रहने से कांवरिया यात्रियों व चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घाटी में पानी के लिए भी लोग परेशान दिखे. बताया जाता है कि ट्रक ईंट लेकर देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया घाटी के पटना मोड़ के पास पहुंचते ही ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक बीच सड़क पर ही दुर्घटना ग्रस्त होकर खराब हो गया. वही जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क किनारे करवाया इसके बाद आवागमन चालू हो पाया. वही आवागमन चालू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है