झाझा. थाना क्षेत्र जामुखेरेईया पंचायत अंतर्गत इस्लामनगर गांव निवासी एक दंपती ने गांव के ही लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में पति-पत्नी को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान उक्त गांव निवासी सबरा खातून व उनके पति नासिर अंसारी के रूप में हुई है. घायल महिला ने बताया कि गांव निवासी आजाद मियां, सगीर मियां समेत कई लोग गली-गलौज कर घर में घुसकर मारपीट किया. जब मैं विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना थाना को दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है