खैरा. गरही थाना क्षेत्र के गरही डैम के बीचों बीच स्थित बूढ़वा बाबा की मजार पर हर साल की तरह इस बार भी मुहर्रम की सातवीं तिथि को वार्षिक उर्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर आस्था का बढ़िया नजारा देखने को मिला. हिंदू, मुस्लिम सहित सभी धर्मों के हजारों श्रद्धालुओं ने मजार पर चादर चढ़ाये. स्थानीय लोगों ने बताया कि सलाना उर्स के अवसर पर जमुई जिला ही नहीं बल्कि नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, गिरिडीह समेत अन्य कई जिला के लोग यहां पहुंचते हैं और अपने मनोकामना के अनुरूप प्रसाद चढ़ाते हैं. मजार पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि सच्चे दिल से किये गये कामना को बूढ़वा बाबा पूरी करते हैं. इसीलिए यहां हर जाति-धर्म के लोग सिर झुकाने आते हैं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गरही थाना पुलिस, एसएसबी जवान वहां मौजूद थे. मजार कमिटी से मो रुहुल्ला अंसारी, पंचायत समिति सदस्य अंसारुल अंसारी, हाफिज अंसारी, हाफिज लुकमान खान, मुबारक अंसारी समेत इंतजामिया कमेटी के सैकड़ों युवा आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है