झाझा. थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित बसंती दुर्गा के समीप किराये के मकान में रह रहे डिलीवरी ब्वॉय ने रविवार देर रात कमरे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना आसपास के लोगों को तब लगी जब उसके घर से कोई आवाज नहीं निकली. मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धामनिया माधोपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार माथुरी व सरिता देवी का एक इकलौता पुत्र सौरभ माथुरी (24) के रूप में हुई है. सौरभ झाझा में रहकर डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. उसका मामा घर पुरानी बाजार में था, लेकिन वह किराये के मकान में अकेला रहता था. सौरभ के पिता ने बताया कि रविवार रात लगभग 10:00 बजे पुत्र की हाल-चाल जानने को लेकर उसे फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. थोड़ी देर के बाद लगातार कॉल करता रहा. जब उसने फोन नहीं उठाया, तो पुरानी बाजार स्थित संबंधी भैया लाल माथुरी को सूचना दी. लाल भांजे के कमरे के पास पहुंचा. गेट को खटखटाने पर जब नहीं खुला, तो दरवाजा को तोड़कर अंदर गया. देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ है. उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. सौरभ के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही देर रात को शब को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सौरभ डिजिटल अरेस्ट का भी हुआ था शिकार
परिजन ने बताया कि मृतक सौरभ माथुरी एक बार गलत चक्कर में आकर डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंस चुका था. उसे भारी आर्थिक व मानसिक क्षति भी उठानी पड़ी थी. बीते एक माह से वह डिलीवरी ब्वॉय का काम भी छोड़ दिया था. किराये के मकान में वह अकेला रहता था. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह कुछ दिनों से काफी तनाव में रह रहा था. घटना के बाद मृतक के माता-पिता का रो-रो हाल बुरा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है