सिकंदरा. कारगिल विजय दिवस पर शनिवार की शाम सुल्तानगंज-देवघर पैदल मार्ग पर युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट की ओर से संचालित कांवरिया सेवा शिविर में देशभक्ति गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भोजपुरी के लोकप्रिय गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने अपने देशभक्ति व भक्ति गीतों से कांवरियों को भक्ति के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया. शिविर में सिकंदरा के युवाओं की टीम पूर्ण समर्पण भाव से कांवरियों को रात्रि विश्राम, भोजन, फलाहार, चिकित्सा, मालिश सहित कई नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध करा रही है. भोजपुरी गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने शनिवार को अपना 28वां जन्मदिन भी सेवा शिविर में शिवभक्तों की सेवा कर अनोखे अंदाज में मनाया. इस अवसर पर कल्लू ने कहा कि महादेव के भक्तों की सेवा करके जन्मदिन मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यह अवसर मुझे महादेव की कृपा से ही प्राप्त हुआ है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि हर वर्ष श्रावण माह में इस सेवा शिविर में नि:शुल्क कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मिश्रा द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है