27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासित ताजिया जुलूस ने जीता दिल

हजरत इमाम हसन और इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम रविवार को प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया.

गिद्धौर. हजरत इमाम हसन और इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम रविवार को प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया. इस अवसर पर अनुशासन के साथ ताजिया जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान युवाओं ने खेल-तमाशा और करतब प्रस्तुत किए . पर्व के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा. बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण, थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह समेत जिले से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल क्षेत्र में लगातार गश्ती करते रहे. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा गया. पर्व को लेकर इमाम साहब ने बताया कि दीन और इस्लाम को बचाने के लिए कर्बला में इमाम हुसैन और उनके परिवार ने शहादत दी. इसी कारण इस दिन को यौम-ए-आशूरा कहा जाता है. यह पर्व त्याग, बलिदान और सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने अपने नन्हें बेटे अली असगर की कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाया, यही संदेश आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायक है. जुलूस गिद्धौर बाजार होते हुए मुख्य मार्ग से होकर परंपरागत रास्तों से गुजरा. पूरे आयोजन के दौरान शांति, अनुशासन और आपसी भाईचारे का माहौल बना रहा।). लोगों ने एक-दूसरे को अमन, शांति, एकता और तरक्की की दुआ दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel