गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय गिद्धौर में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री नवीन के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य को को जल्द निबटारे का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि छियानवे प्रतिशत मतदाता प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, शेष भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए आवंटित भूमि एवं राशि की उपलब्धता के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न होने को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की और जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवपूजन कुमार, बीपीआरओ अपराजिता सुमन सहित कई अधिकारी व कर्मी मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है