लक्ष्मीपुर. गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीनवीन उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में उपस्थित प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्र के बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. कार्य से संतुष्ट होकर उन्होंने कहा कि मात्र एक दिन समय बचा है. जो भी मतदाता अभी तक अपना फार्म जमा नहीं किया है, उनके घर जाकर फार्म को कलेक्ट कर अपलोड करें. कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए, ताकि एक अगस्त को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में किसी का नाम न छूट जाय. इस मौके पर बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ रविकांत के अलावे पुनरीक्षण कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है