झाझा. दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी रविवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से झाझा पहुंचे. उन्होंने डाउन प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए डाउन प्लेटफार्म पर बन रहे एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के धीमे कार्य पर असंतोष जताया. प्लेटफार्म पर धीमी गति से हो रहे कार्य पर डीआरएम ने सबसे पहले अप प्लेटफार्म से डाउन प्लेटफार्म तक खड़े पीलर पर जल्द से जल्द गाडर चढ़ाने का निर्देश दिया. अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि कार्य जल्द पूरा करें, ताकि यात्रियों को डाउन प्लेटफार्म से नये एफओबी पर आवागमन में सुविधा मिल सके. उसके बाद उन्होंने स्टेशन के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण किया और कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी से कई तरह की जानकारी भी ली. डीआरएम ने बताया कि दानापुर से झाझा तक ट्रेन परिचालन में किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है. संरक्षित रेल परिचालन को लेकर विंडो निरीक्षण भी किया जा रहा है. इसके अलावे उन्होंने एफओबी के कार्य पर भी विस्तार पूर्वक बताया कि अब ज्यादा दिन नहीं बचा है. एफओबी का कार्य किया जा रहा है .जो भी कमी देखी गयी, उसे दूर किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है. एफओबी का निर्माण 3 माह में पूरा कर लिया जायेगा और यात्रियों को इसका अप एवं डाउन प्लेटफार्म से आवागमन का लाभ मिलेगा. बारिश में रेलवे तालाब पर अत्यधिक पानी भर जाने पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण इस दिशा में पहल की जायेगी. मौके पर टीआई रवि गुप्ता, आईओडब्ल्यू ओम प्रकाश, सीएचआई गिरीश कुमार सिंह, आरपीरफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी समेत कई स्थानीय और दानापुर डिवीजन के अधीनस्थ अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है