27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिज्ञ संघ का चुनाव आज, 54 प्रत्याशी मैदान में

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर मतदान कराया जायेगा.

जमुई. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर मतदान कराया जायेगा. इसमें कुल 893 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने बताया कि जिला विधिज्ञ संघ चुनाव के अध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए वोट कराये जाएंगे. जिसमें कुल 54 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बताते चलें कि जिला विधिज्ञ संघ के द्वारा कुल 34 पदों पर मतदान कराया जाना था. जिस पर आठ पदों को लेकर निर्विरोध निर्वाचन किया गया है और 26 पदों के लिए मतदान कराए जायेंगे. इसमें इन सभी प्रत्याशियों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. आज सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक मतदान कराया जाएगा और इसके बाद 3:30 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय के हाल नंबर तीन में मतदान को लेकर चार बूथ बनाये गये हैं. प्रत्येक बूथ में दो केबिन होंगे. प्रत्येक बूथ पर एक पर्यवेक्षक, तीन मतदान पदाधिकारी, एक पर्यवेक्षक पदाधिकारी तथा एक पीठासीन पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि संघ के चुनाव पदाधिकारी के पास पहचान पत्र होना जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि मतदान की सारी प्रक्रिया को सीसीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा. 3:30 बजे से शुरू होने वाले मतगणना कार्य को लेकर कल 8 टेबल बनाए गए हैं. जिसमें टेबल नंबर एक पर अध्यक्ष पद के मतों की गणना की जायेगी. टेबल नंबर दो पर महासचिव, टेबल नंबर तीन पर कोषाध्यक्ष, टेबल नंबर चार पर उपाध्यक्ष, टेबल नंबर पांच पर संयुक्त सचिव, टेबल नंबर 6 पर सहायक सचिव, टेबल नंबर 7 पर वरिष्ठ कार्यकारी और टेबल नंबर आठ पर कार्यकारिणी सदस्य के पदों की मतगणना कराई जायेगी.

चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं प्रत्याशी

बताते चलें कि जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव में अलग-अलग पदों पर कुल 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सीताराम सिंह, अश्विनी कुमार यादव, श्री कृष्णा यादव, मटुकधारी शर्मा तथा मनोज कुमार सिंह (प्रथम) चुनाव मैदान में हैं. महासचिव पद के लिए सीधी दावेदारी अमित कुमार और विपिन कुमार सिन्हा के बीच है. इस पद के लिए केवल दो ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए प्रदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार (तृतीय), कृष्णनंदन सिंह, वेणु मंडल तथा नंदकिशोर चौधरी चुनाव मैदान में हैं. जबकि उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए मनोरंजन कुमार सिंह, मधुकर प्रसाद सिंह, नुनेश्वर तांती, राजीव कुमार सिंह (प्रथम), विनय कुमार सिन्हा, मुरारी लाल स्वर्णकार, प्रदीप कुमार सिंह रंजीत कुमार (प्रथम) तथा मिथिलेश कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel