गिद्धौर . सीबीएसई मान्यता प्राप्त विनोबा भावे आवासीय पब्लिक स्कूल में श्रावण मास में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-॰छात्राओं की माताओं के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन व शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के अभिभावक को तिलक लगा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. विद्यालय शिक्षिकाओं एवं अध्ययनरत बच्चों के माताओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के आरंभ में वर्ग सप्तम की छात्रा आंचल कुमारी, रोली कुमारी, श्वेता कुमारी, मिशु कुमारी,दृष्टि कुमारी एवं लकी के अतिथियों के स्वागत में नृत्य संगीत की प्रस्तुति दी गई. इस मेंहदी प्रतियोगिता में कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका पिंकी सिंह के द्वारा किया गया. मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विद्यालय प्राचार्य अभय कुमार पांडेय ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों में रचनात्मकता और सांस्कृतिक अभिरुचि को बढ़ावा देना है. ताकि विद्यालय के इन छात्राओं में कलात्मक अभिरुचि का विकास हो सके. प्रतियोगिता में आए छात्र-छात्राओं की माताओं ने मेंहदी प्रतियोगिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की. वहीं इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी सोनल वर्णवाल, ज्योति केशरी, वीणा देवी, संजू कुमारी के द्वारा विद्यालय के सभी पहलुओं तथा आयामों को सराहा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को ऐसे आयोजन को ले धन्यवाद किया. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय निदेशक विश्वास कुमार के नए शिक्षा गतिविधियों से बच्चों को दक्ष बनाने की दिशा में किए जा रहे गुणवत्ता शिक्षा के विद्यालय में बढ़ावा को लेकर किए जा रहे जरूरी प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की. इस प्रतियोगिता में बतौर प्रतिभागी मधु कुमारी, आभा कुमारी, पिंकी देवी, पूजा देवी, हिना अनमोल, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, अर्चना वर्णवाल, सीमा देवी, मानसी कुमारी, रश्मि कुमारी, जूली कुमारी, अंजू देवी, शोभा देवी, दीपा कुमारी, बरखा देवी, चांदनी कुमारी, डोली देवी, बबली कुमारी, सिंधु कुमारी, बबीता देवी, अंजनी कुमारी, वर्षा कुमारी तथा कई अन्य माताओं ने भाग लिया. वही बच्चियों में वर्ग चतुर्थ से दशम तक के सभी छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका बबीता कुमारी, पिंकी कुमारी, पुष्पम कुमारी, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, पूजा मल्लिक तथा चंदा झा का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है