झाझा. प्रखंड क्षेत्र के केशवपुर पंचायत अंतर्गत मछिंड्रा गांव में अवस्थित श्रीश्री 108 मां काली मंदिर में होने वाले 9 दिवसीय श्रीश्री 108 मां काली संपूर्ण पाठ को लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पूरे धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ गांव से दूर नदी किनारे पहुंचा. जहां विद्वान आचार्य ने जल पूजन किया. जल पूजन के बाद पुनः सैकड़ो की तादाद में सुहागिन महिलाएं व युवतियां अपने माथे पर कलश लेकर जय माता दी आदि के गगनभेदी नारे लगाते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंचा. ग्रामीण मिथुन कुमार यादव, विजय कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, कैलाश कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि काली मंदिर में 9 दिवसीय कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जहां मां काली का संपूर्ण पाठ किया जाएगा. इसके बाद मां काली का श्रृंगार, पूजन, हवन भी किया जाएगा. यह कार्यक्रम पूरे 9 दिनों तक चलेगा. धार्मिक अनुष्ठान के समापन के दूसरे दिन 24 घंटे का अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है. उसके बाद पूर्णाहुति व महाभंडारा किया जाएगा. मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है