जमुई. किऊल नदी तट पर स्थित ऐतिहासिक पतनेश्वर धाम मंदिर का अब शीघ्र कायाकल्प होगा. मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 8 करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं. सोमवार को श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर विधायक श्रेयसी सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया. शिलान्यास से पहले विधायक श्रेयसी सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. अभाविप द्वारा लगाए गए पंडाल में श्रद्धालुओं के बीच श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियां वितरित की. इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सामाजिक सुख-शांति की कामना की.
मंदिर परिसर में बनेगा विवाह भवन, गेस्ट हाउस और पक्के घाट
विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि पतनेश्वर धाम में न केवल जमुई जिले से, बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन सुविधाओं का अभाव होने से उन्हें परेशानी होती थी. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव भेजा गया था. सौंदर्यीकरण योजना के तहत मंदिर परिसर में विवाह भवन, गेस्ट हाउस का निर्माण होगा. किऊल नदी से सूर्य मंदिर तक पक्का घाट बनेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डबल लाइन सीढ़ियों का निर्माण किया जायेगा, साथ ही दोनों ओर रोशनी और जलापूर्ति की व्यवस्था होगी. मंदिर परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार भी भव्य रूप में बनेगा.हर-हर महादेव से गूंजा पत्नेश्वर धाम
सोमवारी को सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों के जयघोष से गूंज उठा. हजारों श्रद्धालुओं ने किऊल नदी में स्नान कर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का जलाभिषेक किया. पूजा-पाठ के बीच पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है