27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टार्टअप व नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में युवाओं को मिला मंच

जिले के अमरथ स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.

जमुई . जिले के अमरथ स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस आयोजन में छात्र-छात्राओं, उद्यमियों व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नवाचारकों को अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिला. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार शैलेन्द्र एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर जिला उद्योग महाप्रबंधक मितेश कुमार शांडिल्य ने कहा कि बिहार आइडिया फेस्टिवल युवाओं के लिए एक सशक्त मंच है. इसके माध्यम से युवा अपने नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नवाचारों को व्यावसायिक रूप देने हेतु आवश्यक संसाधन और सहयोग प्रदान कर रही है. उन्होंने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन पूरे तीन महीने तक राज्यभर में चलाया जायेगा. इस महाअभियान का उद्देश्य युवाओं के भीतर छिपे नवाचार और स्टार्टअप की सोच को प्रोत्साहन देना है.

अब तक दस हजार से ज्यादा आइडिया का हुआ पंजीकरण

बताते चलें कि बिहार सरकार के उद्योग विभाग, स्टार्टअप बिहार और इंटरनेशनल डेवलपमेंट पार्टनर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस फेस्टिवल में राज्यभर के 38 जिलों से 10 हजार से अधिक विचारों का पंजीकरण किया जा चुका है. फेस्टिवल के तहत प्रत्येक जिले से चयनित 25 बेहतरीन विचारों को पटना में आयोजित होने वाले “स्टार्टअप ग्रैंड प्रोग्राम ” में भाग लेने का अवसर मिलेगा. वहां विशेषज्ञों के माध्यम से इन विचारों को व्यावसायिक प्रारूप देने के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की जायेगी. उद्योग महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार स्टार्टअप नीति के तहत 10 लाख रुपये तक की राशि स्टार्टअप्स को दी जायेगी. इसके अलावा, जीविका की 100 महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने की भी व्यवस्था की गयी है.

छात्रों में दिखा स्टार्टअप को लेकर उत्साह

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य प्रो. आनंद कुमार ने कहा कि यह फेस्टिवल छात्रों के लिए नवाचार प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्र इस मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का समापन स्टार्टअप सेल प्रभारी प्रो. राहुल कुमार रंजन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. आयोजन को सफल बनाने में स्टार्टअप सेल जिला समन्वयक श्री मिथुन कुमार सिंह की भी अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel