सोनो. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शनिवार को 25 करोड़ की लागत से एक दर्जन विकास योजनाओं का कार्यारंभ होगा. सूबे के विज्ञान, प्रावैद्यिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र में दो पंचायत सरकार भवन और दस ग्रामीण सड़कों के निर्माण का कार्यारंभ किया जाएगा. विदित हो कि बीते दो माह से मंत्री श्री सिंह ने दर्जनों योजनाओं का न सिर्फ कार्यारंभ किया बल्कि काफी योजनाओं का उद्घाटन कर लोकार्पण भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है