जमुई. सदर थाना क्षेत्र के इंदपे गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घायल कर दिया. घायल विवाहिता को सदर अस्पताल लाया गया. घायल विवाहिता इंदपे गांव निवासी प्रकाश यादव की पत्नी रीता देवी ने मारपीट का आरोप ससुर अर्जुन यादव, सास, ननद और देवर छोटू कुमार सहित अन्य लोगों पर लगाते हुए बताया कि मेरे पति प्रकाश यादव बाहर में ट्रक चलाते हैं. घरेलू विवाद को लेकर अक्सर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं. मंगलवार की सुबह जब मैं बच्चों के लिए टिफिन तैयार कर रही थी तभी ससुर और सास गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उनलोगों ने पीटकर मुझे घायल कर दिया. पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है