खैरा. सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने मंगलवार की दोपहर केतारीबांक गांव पहुंचकर मृत इंजीनियर अतुल सौरभ के परिजनों को ढ़ाढस बढ़ाया. विधायक ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम आपके साथ हैं. अतुल के अचानक चले जाने से उक्त परिवार पर मानो पहाड़ गिर पड़ा है. गौरतलब है कि केतारीबांक गांव निवासी निरंजन यादव के 28 वर्षीय पुत्र अतुल सौरभ की बीते रविवार को संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. विधायक ने कहा कि मैं आप लोगों के साथ हूं. जब कभी कोई सहयोग की आवश्यकता होगी मैं हाजिर रहूंगा. मौके पर अन्य लोग भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है