27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

लायंस क्लब जमुई की ओर से रविवार को क्लब के अध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

जमुई. लायंस क्लब जमुई की ओर से रविवार को क्लब के अध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में समाजसेवा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर उपस्थित जोनल चेयरपर्सन ऋतु अग्रवाल ने लायंस क्लब जमुई की सक्रियता की सराहना करते हुए झाझा में भी इसकी शाखा खोलने की जरूरत पर बल दिया. विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारत में लायंस क्लब से साढ़े तीन लाख से अधिक लोग जुड़े हैं, जो सेवा के प्रति लोगों की जागरूकता को दर्शाता है. जिलाध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया ने क्लब की स्थापना और इसके वैश्विक विस्तार की जानकारी साझा की. सचिव डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही भूखे लोगों के लिए मुफ्त भोजन योजना शुरू की जायेगी. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे. कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ गुरुशरण लाल, डॉ ए मोदी, विजय कुमार सर्राफ, श्रीकांत केशरी, भोला रजक, बिपीन बरनवाल, कुसुम सिन्हा, उर्मिला बरनवाल, रविंद्र बरनवाल, डॉ सुमन, डॉ रिंकी, पूनम बरनवाल, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. अंत में कोषाध्यक्ष अनुपम कुमार ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि लायंस क्लब जमुई सामाजिक सरोकारों को लेकर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया जाता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel