जमुई. जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा मंगलवार को झाझा विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत का हालचाल लेने के लिए उनके गिद्धौर स्थित आवास पर पहुंचे. हाल ही में क्षेत्र भ्रमण के दौरान हुए हादसे में विधायक रावत का पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद वे अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मंत्री रत्नेश सदा ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि दामोदर रावत जैसे जननेता का स्वास्थ्य बेहतर रहना न केवल पार्टी बल्कि क्षेत्रवासियों के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने चिकित्सकों से भी उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उनके आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे. सभी ने विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है