27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाएं सशक्त होंगी, तो आगे बढ़ेगा समाज – मंत्री

बिहार सरकार के मध् निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सादा बुधवार को सदर प्रखंड के खरगौड़ स्थित स्वाभिमान संकुल संघ पहुंचे. यहां उन्होंने महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों से संवाद किया और उनकी आकांक्षाओं को सुना.

जमुई . बिहार सरकार के मध् निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सादा बुधवार को सदर प्रखंड के खरगौड़ स्थित स्वाभिमान संकुल संघ पहुंचे. यहां उन्होंने महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों से संवाद किया और उनकी आकांक्षाओं को सुना. मौके पर स्वाभिमान संकुल संघ की अध्यक्ष बबीता पांडेय और सचिव सुनीता देवी ने मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक दिनेश कुमार दास ने किया. मंत्री श्री सादा ने कहा कि बिहार सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. महिला संवाद कार्यक्रम से मिली महत्वपूर्ण आकांक्षाओं पर अमल करते हुए सरकार ने पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 400 रुपये से 1100 रुपये कर दी है. इसके अलावा सभी पंचायतों में विवाह भवन निर्माण और प्रखंड-अंचल कार्यालय में साफ-सफाई का काम जीविका दीदियों को दिये जाने जैसे फैसले लिये गये हैं. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सशक्त होंगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा. डीपीएम जीविका संजय कुमार ने जमुई जिले में जीविका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान लाभार्थियों ने मंत्री के समक्ष अपने अनुभव साझा किए. पेंशन योजना की लाभार्थी निशा कुमारी और रेणुका देवी ने पेंशन राशि बढ़ाए जाने पर सरकार का आभार जताया. सफाई कर्मी के रूप में नियुक्त सरिता ने रोजगार मिलने पर खुशी जाहिर की. शिवगुरु जीविका की लखी देवी ने बताया कि उनकी पहल पर गांव में नल-जल की व्यवस्था सुधारी गई है और अब वे विवाह भवन के निर्माण की मांग कर रही हैं. सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी बुधनी देवी ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि योजना का लाभ पाकर उन्होंने किराना दुकान, बकरी पालन और ई-रिक्शा तक का संचालन शुरू कर दिया है. मौके पर उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, एसडीओ, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, बीपीएम स्वीटी कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी अमरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, सामुदायिक समन्वयक राहुल कुमार, रामप्रवेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel