लक्ष्मीपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का उद्घाटन बुधवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काट कर किया. इस भवन के निर्माण में कुल 29 लाख 96 हजार की लागत से भवन का निर्माण कराया गया है. इस की कुल राशि मनरेगा द्वारा दी गई है. इस मौके पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर में विकास के कई कार्य किए गए हैं. हमारी सरकार कार्य में विश्वास रखती है. हमने जब से झाझा विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व संभाला है तबसे हमने कई योजनाओं को लक्ष्मीपुर में लाने का कार्य किया हु. चाहे एएनएम ट्रेनिंग सेंटर हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो, गर्ल्स हाई स्कूल का भवन हो पुल पुलिया पक्की सड़क हो बनवाने का कार्य किया हूं. आज लक्ष्मीपुर में इस भवन के बन जाने से इसी भवन में मनरेगा कार्यालय का संचालन किया जाएगा. वर्षों से मनरेगा का कार्यालय एक छोटे से बिल्डिंग में संचालित हो रहा था. अब अपना भवन उपलब्ध हो जाने से इसी में कार्यालय के संचालन में कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस मौके पर मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार सिंह, झाझा पीओ सुशील पाठक, पीटीए रविकांत, नंदकिशोर यादव, ज्योति कुमार के अलावे जदयू प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, समाज सेवी संजीव कुमार साह, स्थानीय मुखिया नरेश कोड़ा, खिलार मुखिया बलराम सिंह, जदयू नेता ललन दास, संजय सिंह, भावेश रावत, के अलावे एनडीए तथा महा गठबन्धन के लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है