झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गामंदिर चौक के समीप एक दुकान के सामने बाइक लेकर खड़े एक युवक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में दुकान पर खड़ा युवक घायल हो गया. जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक की पहचान चितोचक गांव निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है. शुभम ने बताया कि वह तालाब रोड स्थित सोनू बरनवाल के किराना दुकान में काम करता है और दुकान के काम से ही वह दुर्गामंदिर चौक पर गया था. तभी बाइक सवार ने हमें धक्का मार दिया. चिकित्सक ने घायल को खतरा से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है