झाझा. शहर के बस स्टैंड पर बने गड्ढे में पानी भरने के कारण एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति उसमें फंस कर गिर कर घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के चरघरा मोहल्ला निवासी रोहित कुमार और मंटू साह के रूप में हुई है. घायलों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे के कारण पानी भरा हुआ था. पता नहीं चल पाया. बाइक असंतुलित होकर गिर गई. इस कारण गिरकर हमलोग घायल हो गए. उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन मंटू साह को अत्यधिक चोट आने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि रोहित कुमार को साधारण चोटें आई थी. इस कार चिकित्सक ने उन्हें छुट्टी दे दी. चिकित्सक ने बताया हालांकि दोनों घायल खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है