भागलपुर. जमुई जिला मत्स्य कार्यालय में शुक्रवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये दोनों पदाधिकारियों को शनिवार को भागलपुर की निगरानी अदालत में पेश किया गया. दोनों 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़े गये थे. निगरानी कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की गयी. दरअसल, जमुई जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य कार्यालय में शुक्रवार मामला सामने आया था. दोनों अधिकारी मछली पालन योजना के लाभुक से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे. इस बाबत सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी लाभुक तुलसी यादव ने शिकायत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है