25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी स्थिति में जुलूस का रूट नहीं बदलेगा- थानाध्यक्ष

मुहरर्म को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और क़ानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गुरुवार को चकाई थाने में शांति समिति की बैठक हुई.

चकाई. मुहरर्म को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और क़ानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गुरुवार को चकाई थाने में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. इस बात का ख्याल रखें कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान कोई उत्तेजक नारा ना लगाएं. जुलूस का रूट किसी भी स्थिति में बदला नहीं जायेगा. हां अगर उस रूट में जाने में या जुलूस और तजिया ले जाने में कोई समस्या हो तो स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि तजिया एवं जुलूस निकालने का समय शाम चार बजे से सात बजे तक रहेगा. सात बजे तक हर हाल में पहलाम कर देना है. उन्होंने आगे कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्णतया बेंड रहेगा. केवल छोटे-छोटे बॉक्स के साथ माइक का उपयोग किया जा सकता है. मौके पर पुलिस का गश्त के साथ फ्लेग मार्च भी होगा. बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि हर गांव से आये तजिया जुलूस अपने समय पर खेल खुद करेगा. चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हर तजिया अखाड़े को लाइसेंस लेना होगा. लाइसेंस के लिए दिए गए आवेदन में कम से कम तजिया जुलूस अखाड़े के 25 सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर भी जरूरी है. वहीं इस दौरान बाहरी लोगों को बुलाने से परहेज करें ताकि माहौल ना बिगड़े. रविवार को दिये गए समयानुसार पहलाम करने का प्रयास करना है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, शालीग्राम पांडेय, कन्हैयालाल गुप्ता, नकुल यादव, धर्मवीर आनंद, कालेश्वर वर्मा, जयनंदन प्रसाद, मो जाकिर, मो आजाद, मो छोटे, मो फजलू, मो अफजल, मो नईम, मो सुलेमान आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel