सोनो. एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग के औरैया में रविवार की शाम यात्री वाहन का इंतजार कर रहे यात्री को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के औरैया गांव निवासी हिरा यादव के पुत्र जयदेव यादव (52) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जयदेव यादव किसी काम से बेलाटांड़ जाने के लिए सड़क किनारे किसी यात्री वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान बटिया की ओर से आते हुए एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. वाहन की ठोकर से सड़क पर गिरे जयदेव गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनो में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है