झाझा. बीते दो दिन पूर्व करहरा से बाइक चोरी कर फरार बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सबीता कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. महिला के पति ने बताया कि बाइक की खोजबीन के दौरान सिकरडीह गांव निवासी कृष्णा कुमार बाइक को पैदल लेकर जा रहा था. मुझे देखने के बाद उसने बाइक छोड़कर भाग गया. पुलिस को चोर का पूरा डिटेल मिलने के बाद एएसआई मुकेश सिंह को चोर के बारे में सूचना मिली कि वह सिकरडीह गांव में अपने घर पर है. जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार करने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है