27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबरखा में डाक बम सेवा शिविर लगाने की तैयारी जोरों पर

आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावणी मेला को लेकर विभिन्न संगठनों ने सेवा शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

चकाई. आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावणी मेला को लेकर विभिन्न संगठनों ने सेवा शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में चकाई डाक बम सेवा शिविर समिति के सदस्यों ने बुधवार को बांका जिले के कटोरिया स्थित अबरखा पहुंचकर शिविर स्थल के लिए स्थान का निर्धारण किया, जहां पूरे एक माह तक डाक बम कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाया जायेगा. सदस्यों ने बताया कि शिविर के लिए पंडाल बनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. डाक बम सेवा शिविर के संचालक सुमन केसरी, धर्मवीर आनंद, पिंटू सिन्हा, गोलू सिंहां, अमित दुबे, मंटू सिंहा, सोनू चौरसिया, पवन बरनवाल आदि ने बताया कि लगातार 13वें वर्ष भी सेवा शिविर लगाया जायेगा, इसमें डाक बम कांवरियों के लिए निशुल्क नींबू शर्बत, चाय, पानी, फल, जूस, दवाई ,मलहम, मालिश की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही कांवरियों को समिति के सदस्य जरूरत पड़ने पर सहयोग भी करते हैं. इसके लिए चकाई के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं व्यवसाइयों से सहयोग लिया जायेगा. धर्मवीर आनंद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है. उन्होंने इस वर्ष भी चकाई के लोगो से शिविर संचालन में बेहतर सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel