जमुई. जिले के सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदपै में प्रधान शिक्षिका के तौर पर प्रिया कुमारी ने सोमवार को अपना योगदान दिया. प्रिया कुमारी ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था को बरकरार रखना मेरी प्राथमिकता होगी. गौरतलब है कि सोनो से पहले प्रिया कुमारी लंबे समय तक पल्स टू उच्च विद्यालय खैरा में गणित शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है