जमुई. विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से बुधवार को एक दिवसीय बिहार बंद का आह्वान किया गया है. राजद जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव ने बताया कि बुधवार सुबह 8:00 बजे से जमुई जिला मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर राजद जिला इकाई की ओर से प्रदर्शन, चक्का जाम एवं बाजार बंद किया जायेगा. इसमें पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक अजय प्रताप सहित राजद के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में भी राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा चक्का जाम एवं विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है